मामला देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु ( Tamilnadu ) का है। जहां पुलिस ने मास्क के बिना सड़कों पर घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया।
देशभर में 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, जानें किन बदलावों के साथ कर सकेंगे यात्रा मदुरै ( madurai ) में इलाके में बिना मास्क ( Mask ) पहने अपने घरों से बाहर निकले 502 लोगों पर कुल 59,800 रुपये का जुर्माना ( panalty ) लगाया गया। खुद मदुरै जिला प्रशासन ने ये जानकारी साझा की।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जुर्माना वसूले जाने के बाद लोगों को घर से निकलते समय मास्क जैसे नियमों के सख्ती से पालन करने की आदत बढ़ेगी।
भारतीय रेल के बाद DMRC ने भी शुरू करी मेट्रो चलाने की तैयारी, इन यात्रियों को ही मिलेगी इजाजत आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,609 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं 132 लोगों की इस घातक वायरस की वजह से जान चली गई। देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है।