धमाके में घायल हुए लोगों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मुंबई में 84 साल बाद पहली बार नहीं सजेगा लालबाग के राजा का दरबार, इस बार मंडल करने जा रहा कुछ ओर बड़ा काम
सड़क हादसों में घायल लोगों का अब होगा मुफ्त इलाज, मोदी सरकार लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी योजना दिन निकलते ही देश के दक्षिण राज्य से दर्दनाक खबर सामने आई। तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन प्लांट पर बॉयलर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बॉयलर में धमाके की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
विस्फोट के बाद दल बचाव अभियान में जुट गया है। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है।
थर्मल प्लांट की सात इकाइयों में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ है वो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस कंपनी में 27 हजार लोग काम करते हैं।
इसी हादसे को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है. तापसी पन्नू ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए खास अपील भी की है। तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा- अब ये, क्या हम प्ली उस सब गलतियों के लिए माफी मांग सकते हैं जो हमने अभी तक किया है. इस रेस में भागते-भागते हुए धीरे-धीरे मिटाए जा रहे हैं।
मई में भी हो चुका हादसा आपको बता दें कि इससे पहले भी मई में प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हुआ था। जहां हादसा हुआ उससे महज 32 मीटर की दूरी पर ही मजदूर काम कर रहे थे। ये हादसा 84 मीटर ऊंचाई वाले बॉलयर के फटने से हुआ है।
इस हादसे में आठ मजदूर घायल हुए थे जबकि पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस हादसे के बाद कंपनी ने कहा था कि एनएलसी ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी अगुवाई महाप्रबंधक करेंगे।