केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के बयान पर विजय माल्या का पलटवार, पूछा- आखिर कहां नहीं था इरादा?
पाकिस्तान खासा नाराज
वहीं, उच्चायुक्त सोहेल महमूद को ईद मिलन में न बुलाए जाने से पाकिस्तान खासा नाराज है। पाकिस्तान की ओर से इस मामले को लेकर शिकायत की गई है। यही नहीं इस समारोह में सुषमा स्वराज ने दुनियाभर के राजनायिकों के सामने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। सुषमा ने कहा कि भारत प्रेम और आपसी भाईचारा चाहता है यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस बात कोई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि नफरत और हिंसा फैलाने वाले हमारे लोगों को किसी तरह से परेशान करें। इस मौके पर सुषमा ने रमजान के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि यह यह पाक महीना अनुशासन में रहना व सेल्फ कंट्रोल सिखाता है।
मेजर हांडा ने जरूरी बात करने के लिए बुलाया था शैलजा को, बोला- बस ‘अंतिम मुलाकात’
सुषमा स्वराज ने कहा कि ईद-उल-फितर अमन चैन और सांप्रदायिक सदभावना का प्रतीक है। दिवाली, क्रिसमस, बैसाखी की तरह ही ईद भी अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों को नजदीक लाने का काम करती है। विदेश मंत्री ने कहा कि मुस्लिम आबादी वाले देशों में भारत एक अलग स्थान है।