विविध भारत

Sushant Singh Rajput Case : संजय राउत के कंगना पर हमले की वजह क्या है?

Kangana Ranaut ने अब तक सुशांत मामले में कई खुलासे कर सबको चौंकाया।
अब PM Narendra Modi से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
Shiv Sena spokesperson Sanjay Raut ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी है।

Sep 03, 2020 / 05:41 pm

Dhirendra

Kangana Ranaut ने अब तक सुशांत मामले में कई खुलासे कर सबको चौंकाया।

नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant Singh Rajput Case ) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब धमकी देने तक पहुंच गया है। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Bollywood actress Kangana Ranaut ) ने उद्धव ठाकरे सरकार ( Uddhav Thackeray Government ) पर निशाना साधने के साथ कई बड़े खुलासे भी किए हैं। अब वह मामले की जांच में एनसीबी की मदद करने के लिए भी तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से सुरक्षा की मांग भी की है।
ये है नाराजगी की वजह

कंगना रानौत ( Kangana Ranaut ) ने हाल ही में अपने एक ट्विट में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Shiv Sena spokesperson Sanjay Raut ) से धमकी मिलने की बात कही है। ऐसा कर बॉलीवुड पंगा गर्ल ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौका दिया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस नहीं आने को कहा है। कंगना यहीं नहीं रुकी। उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा है कि सड़कों पर आजादी से जुड़े भित्त चित्र देखे जाने के बाद मुंबई अब पीओके की तरह फील क्यों कर रहा है?
Omar Abdullah ने अपनी नई किताब में किस दुविधा का किया जिक्र, जानिए पूरा डिटेल

मुंबई न आने की दी सलाह

वहीं, संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वह मुंबई में रहती हैं फिर भी यहां के पुलिस बल की आलोचना कर रही हैं। उनका ऐसा कहना शर्मनाक है। राउत ने लिखा है कि हम कंगना से विनम्र निवेदन करते हैं कि वह मुंबई न आएं। ये मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) का अपमान करने के अलावा और कुछ नहीं है। गृह मंत्रालय को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए।
संजय ने ऐसा क्यों लिखा?

दरअसल, अभिनेत्री कंगना रानौत ने एक स्क्रीन शॉट ट्वीट कर मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुंबई पुलिस ऐसे ट्वीट को लाइक कर रही है जिसमें कंगना के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल होता है।
संसदीय समिति ने FB इंडिया से 200 मिनट में पूछे 100 सवाल, जवाब देने के लिए मिले 7 दिन

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो ड्रग एडिक्ट हैं। उनका कहना है कि करीब 99 प्रतिशत बॉलीवुड इंडस्ट्री ड्रग्स लेती है। इतना ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी बॉलीवुड के कई प्रभावी लोगों को मुंबई के राजनेताओं की इसमें भूमिका होने का संकेत दिया है। उनके मुताबिक बॉलीवुड में ये सब नई बात नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / Sushant Singh Rajput Case : संजय राउत के कंगना पर हमले की वजह क्या है?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.