विविध भारत

CAA पर सुप्रीम कोर्ट 22 जनवरी को करेगा अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) में CAA पर स्थगन नहीं होगा
CAA मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को निश्चित की गई
अधिनियम के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में 60 याचिकाएं दायर हैं

Dec 18, 2019 / 01:22 pm

Mohit sharma

CAA पर सुप्रीम कोर्ट 22 जनवरी को करेगा अगली सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम , 2019 (CAA) पर स्थगन नहीं होगा और मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को निश्चित की गई है।

अधिनियम के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में 60 याचिकाएं दायर हैं।

केंद्र कानून की वैधता पर एक हलफनामा दाखिल करेगा और कानून पर स्थगन की मांग करने वाले याचिककर्ताओं की याचिकाओं के जवाब भी देगा।

CAA Protest: मद्रास युनिवर्सिटी के छात्रों का धरना जारी, विरोध में लड़कियां भी शामिल

 

https://twitter.com/ANI/status/1207176792458420224?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधान न्यायाधीश एसए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने मौखिक रूप से महाधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल को संशोधित कानून के लक्ष्यों और तथ्यों के बारे में बताने के लिए कहा, क्योंकि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि यह एक याचिकाकर्ता का अनुरोध है, यद्यपि यह असामान्य है, लेकिन यह विचार किए जाने लायक है। महाधिवक्ता ने जवाब दिया कि ‘हमें इसमें खुशी होगी।’

CAA Protest: एनसीपी ने जलियांवाला बाग से की जामिया हिंसा की तुलना, अमित शाह को बताया जनरल डायर

 

https://twitter.com/ANI/status/1207175116137754624?ref_src=twsrc%5Etfw

CAA Protest: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू, अलर्ट पर पुलिस फोर्स

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि कानून में दिए गए नियम अभी बनाए जाने हैं।

कुछ वकीलों ने कहा कि इसके नियम अभी बने नहीं हैं तो कानून पर स्थगन का कोई सवाल नहीं उठता है।

 

Hindi News / Miscellenous India / CAA पर सुप्रीम कोर्ट 22 जनवरी को करेगा अगली सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.