Delhi-NCR से उत्तराखंड आने वालों की होगी Corona Test, पॉजिटिव को नहीं मिलेगा प्रवेश
10 राज्यों में कोरोना वायरस के 70 फीसदी केस
उधर, कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोरोना को लेकर राज्यों को और सख्त होने की हिदायत दी है। देश के 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 70 फीसदी केस हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के लिए केजरीवाल सरकार पर त्योहारी सीजन और ठंड में सही से गाइडलाइन का पालन न कराने का आरोप लगाया है। केंद्र की ओर से प्रस्तुत शपथ पत्र में कहा गया कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फैलने की असल वजह दिल्ली सरकार द्वारा उपायों को सही तरीके से लागू न कराया जाना है।
क्या दिल्ली में Night Curfew लगने की तैयारी? केजरीवाल सरकार ने HC को दिया यह जवाब
एक दिन में कोरोना वायरस के 43,082 नए मामले
आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 43,082 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 93,09,787 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। 7 नवंबर के बाद से लगातार 20वें दिन भारत में कोरोनावायरस के के मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 492 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,35,715 हो गया।