विविध भारत

जम्मू-कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 मोबाइल सर्विस बहाली से किया इनकार

Jammu kashmir पर Supreme court का बड़ा फैसला
अभी बहाल नहीं की जाएगी 4G Moible Sercvice
तीन लोगों की टीम करेगी याचिकाओं पर विस्तार से गौर

May 11, 2020 / 05:21 pm

धीरज शर्मा

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संकट के बीच जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद राज्य में 4जी मोबाइल ( 4G Mobile ) सेवा निलंबित कर दी गई थी। पिछले लंबे समय से यहां 4जी मोबाइल सेवा की बहाली की मांग चल रही है।
इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश सुनाया। इसके मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर में अभी के लिए 4 जी इंटरनेट सुविधाएं नहीं दी जा सकती हैं।
ट्रेनें शुरू करने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दी सलाह, जानें क्या है मामला

https://twitter.com/ANI/status/1259731344759721985?ref_src=twsrc%5Etfw
अब जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, सरकार की बढ़ी चिंता

4जी मोबाइल सेवा बहाली पर रोक जारी रखने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न याचिकाकर्ताओं की ओर से की गई मांगों पर गौर करने के लिए केंद्र सरकार से एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने को कहा है। खास बात यह है कि समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सचिव करेंगे।
मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि अदालत को यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकार संतुलित रहे। फिलहाल हमें लगता है कि केंद्र शासित प्रदेश में कई संकट हैं।
न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि इस समिति में जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव और संचार सचिव भी शामिल होंगे। यह समिति 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर विचार करेगी।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 मोबाइल सर्विस बहाली से किया इनकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.