विविध भारत

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा के ही पास होंगे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्र बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे

May 08, 2020 / 09:41 pm

Mohit sharma

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा के ही पास होंगे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra ) के फैलते संक्रमण के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ( Uddhav Thackeray Government ) ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार ( Government of Maharashtra ) ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के फस्र्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट करने के का फैसला लिया है। सरकार के फैसले के अनुसार राज्य मेें फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर छात्रों को अब बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल थर्ड ईयर के छात्रों को ही विश्वविद्यालय और कॉलेज में परीक्षा देकर पास होना पड़ेगा।

26 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैडिला फार्मास्युटिकल्स का अहमदाबाद का प्लांट बंद

शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में केवल फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। सामंत ने बताया कि सरकार की ओर से यह फैसला कोरोना वायरस और उसके चलते लागू लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। सामंत ने यह भी बताया कि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में कराई जाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां 17974 लोग कोविड-19 वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 3301 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले महाराष्ट्र में 694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

अव्यवस्था को लेकर फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके साथ ही लोगों से अपने—अपने घरों में रहने की अपील की गई है।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा के ही पास होंगे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.