Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर भीषण युद्ध शुरू

पहले हमला कर ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है कांग्रेस, तो भाजपा भी पलटवार में पीछे नहीं।

2 min read
congress vs bjp

नई दिल्ली : कर्नाटक समेत सात राज्यों के 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा के बीच भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई है। दोनों दलों की सोशल मीडिया टीम इस बार पार्टी को निशाना बनाने की अपेक्षा शीर्ष नेताओं पर तीखे हमले कर रही है। कांग्रेस जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हिन्दुत्व के पोस्टर ब्यॉय योगी पर वीडियो मिसाइलों से हमला कर रही है तो भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रही है।
गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के मुकाबले व्यंग्य, चुटीले विशेषण और मीम बनाने में पिछड़ी भाजपा की सोशल मीडिया टीम नए उत्साह के साथ मैदान में आई है, लेकिन पहल के मामले में वह अब भी कांग्रेस से पिछड़ी हुई है। इस मामले में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पहले हमले कर ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है।
हाल ही कांग्रेस की टीम ने कर्नाटक में हनुमान का जिक्र करने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो बनाकर उपहास बनाया। वीडियो में स्टिल फोटो का उपयोग कर कहा गया है कि इसे देखकर जाने कि हिन्दुत्व के स्टार प्रचारक कैसे तैयार होते हैं। किसी ऑनलाइन चैनल के अंदाज में बने इस वीडियो में कांग्रेस ने योगी के देश के हर राज्य में योगी के प्रचार करने जाने को लेकर तंज कसा है। वीडियो के अंत में किसी फिल्म के अंदाज में लिख कर आता है कि आपके राज्य में जल्द आ रहा है।
इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व नेताओं से गले मिलने की आदत पर भी वीडियो के माध्यम से निशाना साधा गया। वीडियो में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं से मिलते हुए असहज रहते हैं। प्रधानमंत्री के हग्स (गले लगाना) और भी असहज होते हैं। इसमें अलग-अलग तरह के हग्स को लेकर अलग-अलग मजाक कर किया गया है।
जवाब में भाजपा टीम ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राजकुंवर बताते हुए कहा कि अगर वे पहले काम कर लेते तो उन्हें भगवा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग