विविध भारत

तमिलनाडुः स्टालिन का ऐलान, गृहिणियों को मिलेगा हजार रुपये महीना

Highlights

प्रति व्यक्ति औसत आय चार लाख रुपया प्रति माह होगी।
अर्थव्यवस्था को दस सालों में दोगुना करने का लक्ष्य रहेगा।

Mar 07, 2021 / 11:43 pm

Mohit Saxena

एमके स्टालिन

नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Election 2021) के लिए त्रिची में प्रचार अभियान के क्रम में डीएमके नेता एमके स्टालिन (MK Stalin) ने रविवार की शाम को बड़ी घोषणा की।
महाराष्‍ट्र: पांच माह में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले, 38 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि द्रमुक (DMK)अगर सत्ता में आ जाती है तो राज्य की अर्थव्यवस्था को दस सालों में दोगुना करने का लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना करने में सफल हो जाते हैं तो यह 35 लाख करोड़ की हो जाएगी। प्रति व्यक्ति औसत आय चार लाख रुपया प्रति माह होगी।
स्टालिन के अनुसार उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो हर राशनकार्ड धारक हाउसवाइफ को हजार रुपया प्रति माह मिलेगा। इसके साथ ही हर वर्ष 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी। अगले 10 सालों में एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल लाएंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु देश का पहला राज्य होगा, जहां कोई गरीब नहीं होगा।
स्टालिन ने भरी सभा में समर्थकों के बीच तमिलनाडु के त्रिची में कहा कि अन्नाद्रमुक नेता एडापड्डी पलानीस्वामी सीएम बनने को लेकर शशिकला के पैरों पर गिर पड़े। जब कुर्सी पर बैठ तो शशिकला को धोखा दे दिया और खुद भाजपा के गुलाम बन गए।

Hindi News / Miscellenous India / तमिलनाडुः स्टालिन का ऐलान, गृहिणियों को मिलेगा हजार रुपये महीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.