इसके उलट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ( Bihar CM Nitish Kumar ) पर बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती ( Rhea Chakraborty ) के कमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। रिया ने जो कुछ भी वो गलत है। अदालत के फैसले से अब सुशांत के परिवार को न्याय मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस का रवैया ( Mumbai Police ) गलत था। उसे इस रवैये से बचना चाहिए। ushant Singh Rajput Case : Supreme Court का फैसला मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए बड़ा झटका
केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला बुधवार को सुना दिया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने इस केस को सीबीआई ( Sushant Singh Rajput Cbi ) को सौंप दिया है। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय ( Justice Hrishikesh Roy ) की एकल पीठ ने सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाया।
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस की जांच मुंबई पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई ( CBI Prob ) ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को देकर केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी।
शीर्ष अदालत के इस मसले पर फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। इस फैसले से अब रिया चक्रबर्ती के अरमानों को भी झटका लगा है। क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच खुद करना चाहती थी। वहीं रिया इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करवाना चाहती थीं।
Sushant Singh Rajput Case : 3 मिनट के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपी बागडोर, मुंबई पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश नीतीश के मंत्री ने जताई खुशी सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आखिरकार सर्वोच्च न्यायालय में सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिली है। इसके साथ ही संजय झा ने इस केस की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार भी प्रकट किया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह की मौत के दो महीने से ज्यादा हो गए हैं। तब से ही सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बिहार ( Bihar ) में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।