विविध भारत

शिरडी एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान, AAIB ने दिए जांच के आदेश

रवने से फिसल गया स्पाइसजेट का विमान
हादसे के वक्त यात्रियों के खचाखच भरा था विमान
विमान का अगला पहिया टूटने की खबर

Apr 29, 2019 / 09:20 pm

Chandra Prakash

शिरडी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसल गया यात्रियों से भरा विमान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के शिरडी एयरपोर्ट ( Shirdi Airport ) पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्पाइसजेट ( Spicejet ) का एक विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया। एयरलाइन के मुताबिक, विमान में सवार मुसाफिरों और क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ( AAIB ) ने हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव में सुर्खियों और वोट के लिए शहादत पर सियासत करते राजनेता

एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही ठप्प
न्यूज एजेंसी की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्पाइसजेट SG946 विमान रनवे से काफी दूर फिसल गया है। खबर है कि घटना में विमान का अगला पहिया टूट गया है। हादसे के बाद कुछ देर तक एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही ठप्प हो गई थी।

गिरिराज सिंह को विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

https://twitter.com/ANI/status/1122889167615082498?ref_src=twsrc%5Etfw

यात्री और चालक दल सुरक्षित: स्पाइसजेट

स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि 29 अप्रैल 2019 को दिल्ली से शिरडी ( Shirdi ) जा रहे स्पाइसजेट SG946 विमान शिरडी में उतरने वक्त रनवे से फिसल गया। यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और उन्हें सामान्य तरीके से ही विमान से उतारा गया है।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Miscellenous India / शिरडी एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान, AAIB ने दिए जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.