विविध भारत

मोदी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के 1,993 नए मामले सामने आए
लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन (Special trains ) चलेंगी

May 01, 2020 / 11:23 pm

Mohit sharma

मोदी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के 1,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 564 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ( Modi Goverment ) ने 3 मई तक लॉकडाउन ( Lockdown in india ) लागू किया हुआ है।

इस बीच लॉकडाउन के चलते अलग-अलग स्थानों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने स्पेशल ट्रेन ( Special trains ) चलाए जाने की मंजूरी दे दी है।

कोरोना वायरस: ममता सरकार ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, कहा— राज्य में 10 नहीं केवल 4 रेड जोन

 

https://twitter.com/ANI/status/1256183604943650817?ref_src=twsrc%5Etfw

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को विशेष ट्रेन के जरिए उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजने की अनुमति दे दी है।

इस दौरान सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेेनें चलाई जाएंगी।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश में कई स्थानों पर फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने सहित तमाम गाइडलाइन जारी की गई हैं।

जिसके बाद कई राज्यों ने केंद्र सरकार से ऐसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।

कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाक, बारामुला में सीमा पर की गोलीबारी

https://twitter.com/ANI/status/1256172689238167552?ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश के अलग—अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के साथ ही छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों समेत अन्य लोगों के लिए आवागम की अनुमति दी है।

अब लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी।

Hindi News / Miscellenous India / मोदी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.