कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए रोज चाहिए एक करोड़ टीके
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड-19 के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि यात्रा रद्द होने के कारण गुफा में अन्य सभी धार्मिक रीति रिवाज व कर्मकांड यथावत विधिपूर्वक पूर्ण किए जाएंगे। इसके साथ ही 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक यहां होने वाली आरती का प्रतिदिन सुबह छह से साढ़े छह बजे तक तथा सांय पांच से साढ़े पांच बजे तक लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि देश भर के श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की आरती में भाग ले सकें। यह लाइव टेलीकास्ट एमएच वन (MH1) चैनल पर होगा।यदि हर सोमवार आप भी करते हैं भगवान शिव की पूजा, तो जरूर जान लें ये बातें
आज अमरनाथ गुफा में होने वाली विशेष पूजा आरती में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के अतिरिक्त एलजी मनोज सिन्हा तथा कई अन्य नागरिक व सैन्य अधिकारियों के भी भाग लेने की संभावना है।गत वर्ष भी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण श्री अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुए सभी संभावित सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी वजह से धार्मिक यात्राओं को किया गया है तथा धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को एकत्रित होने से रोका जा रहा है।