यह भी पढ़ें
अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का ‘शक्ति प्रदर्शन’, 62 विधायक जुटाने का दावा
उल्लेखनीय है कि काफी समय से कांग्रेस में विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं और विभिन्न नेता पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। इन नेताओं को G-23 समूह के नाम से भी जाना जाता है। अब इस ग्रुप के कुछ बड़े नेताओं को भी पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी में चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मदद करेंगे। इन पदों के लिए गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, रमेश चेन्नीथला, कुमारी शैलजा जैसे नेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है। इनमें भी गुलाम नबी आजाद को जी-23 समूह का नेता माना जाता है जबकि सचिन पायलट ने कुछ समय पूर्व ही राजस्थान में विद्रोह किया था। यह भी पढ़ें