scriptकोरोना से बेटे की मौत भी नहीं तोड़ पाई दंपती का हौसला, एफडी तोड़कर कोविड मरीजों की कर रहे मदद | Son died due to Coronavirus gujarati couple broke FD and do help more then 200 covid Patients | Patrika News
विविध भारत

कोरोना से बेटे की मौत भी नहीं तोड़ पाई दंपती का हौसला, एफडी तोड़कर कोविड मरीजों की कर रहे मदद

Coronavirus से पिछले वर्ष हुई बेटे की मौत, दंपती ने 15 लाख रुपए की एफडी तोड़कर अब तक 200 से ज्यादा आइसोलेट मरीजों को मुहैया करवाई कोविड किट

Apr 28, 2021 / 10:36 am

धीरज शर्मा

Gujarati Couple Help people after son died due to coronavirus

Gujarati Couple Help people after son died due to coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india )की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी की चपेट में आकर लगातार बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सुविधाएं तो चरमराई ही हैं, साथ ही इंसानियत ने भी जवाब दे दिया है।
वैक्सीन की किल्लत हो या फिर रेमडेसिविर या फिर ऑक्सीजन हर तरफ इस तरह की खबरों ने चिंता बढ़ा दी हैं। एक तरफ जहां लोगों ने इस आपदा को अवसर बनाया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इंसानीयत की मिसाल कायम की है।
यह भी पढ़ेँः Coronavirus के बढ़ते खतरे के बीच देश के इस इलाके में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या, जानिए क्या है पीछे की वजह

ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने पिछले वर्ष कोविड से अपने बेटे की मौत के बाद कोरोना मरीजों की मदद को ही जीवन की उद्देश्य बना लिया।
कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों की मदद करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद के रसिक मेहता और उनकी पत्नी आगे आए हैं। कोविड ने पिछले वर्ष इनके इकलौते बेटे को इनसे छीन लिया। बेटे की मौत मेहता दंपती के हौसले को हिला नहीं सकी।
रसिक मेहता और उनकी पत्नी कल्पना कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों की मदद करने की ठान ली।
दोनों मेहता दंपती ने अपने बेटे के लिए 15 लाख रुपए की एफडी कराई हुई थी। अब जब उनका बेटा नहीं बचा है तो वो एफडी की राशि से दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं।
अब तक 200 आइसोलेट मरीजों की मदद
मेहता दंपती ने बेटे नाम कराई गई एफडी की राशि से अब तक 200 कोविड मरीजों की मदद की है। दरअसल ये सभी मरीजों होम आइसोलेट हैं। इन रोगियों को मेहता दंपती ने कोरोना किट मुहैया करवाई है।
350 से ज्यादा को लगवाई वैक्सीन
यही नहीं इस दंपती ने अब तक 350 से ज्यादा लोगों को अपने खर्च पर कोविड-19 का टीका लगवाया है। रसिक मेहता का कहना है कि, अपने बेटे के जाने के बाद हमें महसूस हुआ कि क्यों ना हम उन सभी लोगों की मदद करें, जो असल में इसके हकदार हैं।
यह भी पढ़ेँः देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को 1 मई से लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

अपनी कार में ले जाते हैं टीक लगवाने
रसिक मेहता का कहना है कि, जहां तक संभव होगा, हम कोरोना रोगियों की मदद करेंगे। आपको बता दें कि रसिक मेहता लोगों को खुद की कार में टीका लगवाने ले जाते हैं। मेहता की यही कोशिश है कि जो उनके साथ हुआ, वो किसी और के साथ ना हो।
अपनों की सांस बचाने के लिए लाखों रुपए देकर ऑक्सीन सिलेंडर से लेकर महंगी दवाइयों तक खरीदते हुए तो आपने कई लोग देखें होंगे। लेकिन तनाव और पीड़ा के इस दौर में कुछ लोग रसिक मेहता जैसे भी है जो दूसरों की मदद के लिए दिन रात जुटे हुए हैं।
बेटे की मौत के बाद ना सिर्फ उन्होंने खुद को भी संभाला और अब आम लोगों की मदद कर इंसानियत को भी जिंदा रखे हुए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना से बेटे की मौत भी नहीं तोड़ पाई दंपती का हौसला, एफडी तोड़कर कोविड मरीजों की कर रहे मदद

ट्रेंडिंग वीडियो