केंद्र सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे का ये अनशन रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में होगा। दरअसल अन्ना हजारे का लोगों पर काफी प्रभाव है, उन्हीं जन आंदोलन के बाद देश में नई राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था। यही वजह है कि सरकार भी अन्ना के आमरण अनशन को लेकर काफी गंभीर है और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।
आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहे अन्ना हजारे रोकने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी खुद रालेगण सिद्धी जाएंगे। शनिवार को अनशन शुरू होने से पहले उनकी कोशिश होगी कि वे किसी भी तरह अन्ना हजारे को मना सकें।
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, अहमदनगर के सांसद सुजय विखे पाटील और राज्य के विरोधी दल के नेता अन्ना को मनाने रालेगण सिद्धि आ चुके हैं।
आपको बता दें कि अन्ना स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, एमएसपी की मांग पर अड़े हैं।
उधर, दिल्ली में देवेंद्र फडवणीस और गिरीश महाजन ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से बात कर एक ट्राफ्ट अन्ना हजारे को दिया है।