सिंगापुर पहुंचा उत्तर कोरिया का तानाशाह, ट्ंरप ने कहा किम जोंग उन के पास ये आखिरी मौका क्यों पैर से लिपटा सांप?
सांप किसान के पैर पर चिपका रहा, आस-पास काम कर रहे लोगों ने जैसे ही यह देख किसान को पास के ही एक अस्पताल ले गए। जहां गांव वालों की मदद से सांप को पैर से हटाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किसान के पैर की चमड़ी मोटी थी। जिस कारण सांप का दांत पैर में ही फंस गया। इस वह से सांप डर से पैर में ही लिपट गया।
सांप किसान के पैर पर चिपका रहा, आस-पास काम कर रहे लोगों ने जैसे ही यह देख किसान को पास के ही एक अस्पताल ले गए। जहां गांव वालों की मदद से सांप को पैर से हटाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किसान के पैर की चमड़ी मोटी थी। जिस कारण सांप का दांत पैर में ही फंस गया। इस वह से सांप डर से पैर में ही लिपट गया।
SCO शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी बोले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की जरूरत जहरीला नहीं था सांप
ग्रामीण पर सांप के काटने का असर नहीं हुआ। सांप को पैर से छुड़ाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। किसान को काटने वाला सांप पानी वाला था, इसलिए वह जहरीला नहीं था। किसान का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस बारे में ग्रामीण ने बताया कि खेत में काम करते समय पांव के नीचे सांप आ गया जिसके बाद उसने डस लिया और पैर से लिपट गया। आप को यहां ये बता दें कि सांप बहुत ही डरपोक जीव है। इसी डर के कारण जब सांप खुद को असुरक्षित महसूस करता है, तो वह किसी भी इंसान को डंस लेता है। ऐसा माना जाता है कि सांप का जहर इंसान के शरीर में सात चरण में फैलता है और उसके बाद प्राण निकल जाते है
ग्रामीण पर सांप के काटने का असर नहीं हुआ। सांप को पैर से छुड़ाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। किसान को काटने वाला सांप पानी वाला था, इसलिए वह जहरीला नहीं था। किसान का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस बारे में ग्रामीण ने बताया कि खेत में काम करते समय पांव के नीचे सांप आ गया जिसके बाद उसने डस लिया और पैर से लिपट गया। आप को यहां ये बता दें कि सांप बहुत ही डरपोक जीव है। इसी डर के कारण जब सांप खुद को असुरक्षित महसूस करता है, तो वह किसी भी इंसान को डंस लेता है। ऐसा माना जाता है कि सांप का जहर इंसान के शरीर में सात चरण में फैलता है और उसके बाद प्राण निकल जाते है