मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम ( AES ) से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। इनमें मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में 109 बच्चों की मौत और केजरीवाल अस्पताल में 20 बच्चों की मौतें शामिल हैं।
वहीं, बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम ( AES ) चमकी बुखार से अब तक 162 बच्चों की मौत हुई है। सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 129 बच्चों के मौत की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक एसकेएमसीएच में ( AES ) से प्रभावित 15 नए बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ( AES ) के तय प्रोटोकॉल के तहत इनका इलाज किया जा रहा है।
कई अभी तक वैज्ञानिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ( AES ) की मुख्य वजह क्या है? विशेषज्ञ मानते हैं कि बिहार में पिछले एक महीने से पड़ रही भयंकर गर्मी से इसका ताल्लुक है। कुछ स्टडीज में लीची को भी मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया है।