विविध भारत

Bihar में कोरोना विस्फोट से बिगड़े हालात, आज केंद्रीय टीम पहुंचेगी पटना

 

Bihar में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दोगुने की बढ़ोतरी।
Central Team कनटेनमेंट जोन और गया का दौरा कर हालात का जायजा लेगी।
बिहार सरकार ने केंद्र से 50 हजार और टेस्ट किट ( Test Kit ) मंगवाए।

Jul 19, 2020 / 11:46 am

Dhirendra

Central Team कनटेनमेंट जोन और गया का दौरा कर हालात का जायजा लेगी।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में बिहार में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) ने विस्फोटक रूप धारण कर लिया है। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हालात विस्फोटक हो गए हैं। हालात को बेकाबू होते देख केंद्र सरकार ( Central Government ) ने बिहार में केंद्रीय टीम को भेजने का फैसला लिया है। तीन सदस्यीय टीम ( Three member team ) आज पटना पहुंचेगी और हालात का जायजा लेगी।
पिछले 7 दिनों के अंदर प्रतिदिन करीब एक हजार संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आने के बाद केंद्र सरकार की विशेष टीम रविवार को बिहार पहुंच रही है। टीम स्थिति का जायजा लेकर देर शाम वापस दिल्‍ली लौट जाएगी।
Assam में बाढ़ से 27.64 लाख लोग प्रभावित, अभी तक 105 की मौत

मोदी कैबिनेट में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ( Minister of State for Health Ashwini Chaubey ) ने कहा कि केंद्र द्वारा बिहार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) की उच्च स्तरीय टीम विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( Joint Secretary Luv Aggarwal ) के नेतृत्व में रविवार को बिहार पहुंचेगी। 3 सदस्यीय टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एसके सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्छल भी शामिल है।
Corona से पार पाने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी पूरी दुनिया, भारत में मार्च तक पूरा हो जाएगा Human Trial

गया का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

कोरोना विस्फोट ( Corona explosion ) का जायजा लेने हाई लेवल टीम बिहार में कोरोना की स्थिति का ऑन-स्‍पॉट तथा अधिकारियों से जानकारी लेगी। टीम किसी कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) का दौरा भी करेगी। कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति व राज्य सरकार की कार्रवाई को देखेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पटना में स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद टीम गया जिले का दौरा करेगी।
केंद्रीय टीम पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा बिहार के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक करने के बाद शाम में दिल्ली लौट जाएगी।

बिहार पर हेल्थ मिनिस्ट्री की नजर

बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर कोविड-19 ( Covid-19 ) की रोकथाम के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम लगातार उठा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर बिहार की स्थिति पर बनी हुई है। सरकार ने कोरोना की जांच के लिए पिछले हफ्ते 50 हजार किट मंगवाए थे। इस किट से महज आधे घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच हो जाती है। 50 हजार और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट ( Rapid Antigen Test Kit ) बिहार पहुंच गई है।
India-China Faceoff : फिजिकल वेरिफिकेशन में बड़ा खुलासा – लद्दाख के कई की-प्वाइंटों पर अभी भी जमे हैं चीनी सैनिक

10 दिनों में ही दोगुने हुए मरीज

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus im Bihar ) की रफ्तार काफी तेज हो गई है। शनिवार को 739 नए मामले सामने आए। इसके साथ मरीजों की कुल संख्या 24,967 हो गई है। बीते आठ जुलाई को जहां 13,274 मरीज थे। वहीं 10 दिनों बाद अब मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar में कोरोना विस्फोट से बिगड़े हालात, आज केंद्रीय टीम पहुंचेगी पटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.