Must Read: कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की इम्यूनिटी को लेकर शोधकर्ताओं का बड़ा खुलासा इस संबंध में न्यूयॉर्क स्थित आईकाह्न स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा एक अध्ययन किया गया। इस शोध में यह बात उभरकर सामने आई कि कोरोना वायरस संक्रमण से पहले ग्रस्त रह चुके लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की एक खुराक देने के बाद उनमें उच्च एंटीबॉडी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे, उनमें वैक्सीनेशन के बाद ऐसे लोगों की तुलना में कहीं अधिक एंटीबॉडी रिएक्शन देखा गया है, जो पहले संक्रमित नहीं हुए थे।
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं द्वारा 109 लोगों के इम्यूनिटी रिस्पॉन्स को शामिल किया गया है, जिन्हें फाइज़र-बायोएनटेक या मॉडर्ना वैक्सीन दी गई थी। ये दोनों ही कोविड-19 वैक्सीन एमआरएनए तकनीक पर आधारित हैं। इस अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों में से 68 ऐसे थे, जो कोविड-19 से कभी संक्रमित नहीं हुए थे। जबकि, 41 लोग इससे पहले कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके थे।
Must Read: इबोला खोजने वाले डॉक्टर की बड़ी चेतावनी, कोरोना से ज्यादा जानलेवा नई बीमारियों का आ गया है खतरा हालांकि, इस शोध का मूल्यांकन अभी तक अन्य विशेषज्ञों द्वारा नहीं किया गया है। यह अध्ययन स्वास्थ्य संबंधी शोध के प्री-पब्लिश्ड सर्वर मेडआर्काइव पर प्रकाशित किया गया है। इस संबंध में आईकाह्न स्कूल ऑफ मेडिसिन के वायरोलॉजिस्ट एवं प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर फ्लोरियन क्रैमर ने बताया, “इस अध्ययन के नतीजों से लगता है कि कोविड-19 से उबर चुके लोगों को टीके की एक ही खुराक देना पर्याप्त हो सकता है।”
शोधकर्ताओं का कहना है कि अन्य लोगों की तुलना में कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में प्रतिरोधी प्रतिक्रिया 10-20 गुना अधिक देखी गई है। कुछ मामलों में यह प्रतिक्रिया उन लोगों में उत्पन्न संरक्षण के स्तर को भी पार कर गई, जो टीके की दो खुराक के बाद संक्रमित नहीं हुए थे।