Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे कहती हैं कि गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान शो के निर्माताओं ने शुरुआत से उनसे झूठ बोला है। निर्माताओं ने कहा था कि उनको केवल एक हफ्ते में 2 बार शूट करना है, लेकिन हम रोजाना 12 घंटे शूट कर रहे हैं’। यही नहीं, शिल्पा कहती हैं कि उनकी इस शो के लिए हां कहने पीछे केवल और केवल यह शर्त थी कि वो सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करेंगी और निर्माताओं ने यह कहा भी था कि सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन बाद में पता चला कि सुनील इसमें काम कर रहे हैं। निर्माताओं ने बाद में बताया कि सुनील का आपके पार्ट से कोई लेना देता नहीं हैं, उनके लिए कुछ और सोचा गया है।
शिल्पा शिंदे यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा शो में हर कलाकार को अपना हुनर दिखाने की आजादी है, लेकिन गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में स्थिति कुछ दूसरी है। यहां पूरा फोकस सुनील ग्रोवर पर रखा गया हैं। आलम यह है कि जब सुनील सेट पर होते हैं तो बाकि कुछ नहीं कर पाते। यहां तक कि हमको तो स्क्रिप्ट्स भी नहीं दी जाती। शिंदे ने कहा कि मैं भीड़ में बैठकर ताली बचाने के लिए वापसी नहीं कर रही हूं।