विविध भारत

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर से चांदी की पांच शहनाइयां गायब

चोरी हुई शहनाइयों में वह शहनाई भी शामिल है जिससे उस्ताद मोहर्रम की 5वीं और 7वीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे

Dec 05, 2016 / 10:45 am

अमनप्रीत कौर

Bismillah Khan

वाराणसी। भारत रत्न से सम्मानित स्व. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की चांदी की पांच शहनाइयां उनके घर से ही गायब हो गई हैं। मामले की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, पुलिस जांच में जुटी है। बिस्मिल्लाह खां की शहनाई शनिवार को उनके बेटे काजिम हुसैन के चाहमामा-दालमंडी स्थित घर से चोरी हुई। चोरी हुई शहनाइयों में वह शहनाई भी शामिल है जिससे उस्ताद मोहर्रम की 5वीं और 7वीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे। इसके अलावा पुरस्कार के रूप में मिली चांदी की कई तश्तरियां और लाखों रुपए के जेवरात भी गायब हैं।

मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे काजिम फूट फूट कर रो पड़े। उन्होंन बताया कि उनके पास ही उस्ताद की धरोहर के रूप में पांचों शहनाई और दूसरे सामान थे। हाल ही उन्होंने दालमंडी स्थित चाहमामा मोहल्ले में नया मकान लिया है और इसमें उन्होंने उस्ताद की धरोहर एक दीवान में रखी हुई थी।

 काजिम ने बताया कि पूरे परिवार के साथ 30 नवंबर को वह हड़हा सराय के पुराने मकान में गए थे। जब शनिवार रात करीब नौ बजे लौटकर आए तो घर की कुंडी टूटी मिली। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। काजिम ने आगे बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को दी। शतरुद्र ने एसएसपी नितिन तिवारी से केस दर्ज कराने को कहा। एसएसपी ने चौक इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया।

Hindi News / Miscellenous India / उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर से चांदी की पांच शहनाइयां गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.