यह भी पढ़ें
केन्द्र सरकार जुलाई-अगस्त में बढ़ाएगी कोविड 19 टीकाकरण की गति: अमित शाह
सिन्हा अब टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं। दिल्ली में शाम 4 बजे एनसीपी नेता के आवास पर होने वाली बैठक में शरद पवार और यशवंत सिन्हा के अलावा कुछ और नेता भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शरद पवार राष्ट्रमंच (Rashtra Munch) का सुझाव दे सकते हैं। तीसरे विकल्प पर बातचीत संभव ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में तीसरे विकल्प को लेकर बातचीत की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। राष्ट्र मंच में सरकार के खिलाफ राजनीतिक समेत अन्य मसलों पर चर्चा होती है। शरद पवार पहली बार ऐसे ही राष्ट्र मंच की बैठक में शिरकत करेंगे, ऐसे में तीसरे विकल्प को लेकर बातचीत संभव है।
प्रशांत किशोर की भूमिका अहम राजनीतिक रूप से इस बैठक को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से हुई। इसी के बाद राष्ट्र मंच की बैठक हो रही है। राष्ट्रमंच में इस बार यशवंत सिन्हा हैं जो टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं। बंगाल में टीएमएसी की जीत हुई है। टीएमसी की जीत में प्रशांत किशोर की भूमिका अहम रही है।
यह भी पढ़ें