Former President Pranab Mukherjee का निधन, Corona Test में पाए गए थे पॉजिटिव
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी के ब्रेन में क्लॉटिंग होने के कारण उनको 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका जीवन बचाने के लिए उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई, जिसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी। यहां तक कि वह कोमा में चल गए थे। इसके बाद से उनके तबीयत को लेकर कोई शुभ समाचार नहीं आ रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारतवर्ष दुखी है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि वह एक उत्कृष्ट विद्वान और राजनीतिज्ञ थे। समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक वर्ग में उनकी प्रशंसा होती थी।
Karnataka में Coronavirus का संक्रमण जारी, BJP chief Nalin Kumar Kateel को हुआ Corona
इस दौरान प्रधानमंत्री मोद ने एक पुरानी याद का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था। तब पहले ही दिन से मुझे प्रणब दा का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा उनके साथ बिताए हुए पलों को संजोता रहूंगा। पूरे भारत में प्रबण के परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।
Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ उनके पूर्व सहयोगियों उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के दुखद निधन की खबर मिली। उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने आप को देश के साथ जोड़ता हूं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”