रिया के पास हाईकोर्ट में अपील का विकल्प
अब रिया चक्रवर्ती के अधिवक्ताओं के पास एक ही विकल्प है कि वो सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करें। इस बारे में तत्काल रिया के अधिवक्ताओं ने कुछ नहीं बताया है। साथ ही ये भी तय नहीं है कि वो हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे या नहीं।
अब रिया चक्रवर्ती के अधिवक्ताओं के पास एक ही विकल्प है कि वो सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करें। इस बारे में तत्काल रिया के अधिवक्ताओं ने कुछ नहीं बताया है। साथ ही ये भी तय नहीं है कि वो हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे या नहीं।
फिलहाल सेशंस कोर्ट ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, दीपेश सांवत, सैमुअल मिरांडा और जैद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वकील ने बताया था रिया की जान को खतरा
आपको बता दें कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशंस कोर्ट में बुधवार को रिया की जमानत की याचिका फाइल की थी। आज जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रिया के वकील मानशिंदे ने कहा था कि हिरासत में रिया चक्रवर्ती की जान को खतरा है।
आपको बता दें कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशंस कोर्ट में बुधवार को रिया की जमानत की याचिका फाइल की थी। आज जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रिया के वकील मानशिंदे ने कहा था कि हिरासत में रिया चक्रवर्ती की जान को खतरा है।
दरअसल, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में नाम आने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट अदालत ने रिया को 14 दिन यानि 22 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रिया तीन दिनों से भायखला जेल में हैं। एनसीबी ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।