यह भी पढ़ें
कोरोना से जंग कैसे जीते भारत, विशेषज्ञों ने दिए 8 सुझाव और कहा- तुरंत अमल में लाएं
वैक्सीन के अच्छे परिणाम सामने आए सीरम ने कोवोवैक्स के देश में सितंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई है। नोवावैक्स के अनुसार हाल में किए गए ट्रायल्स में वैक्सीन के अच्छे परिणाम सामने हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सीरम जुलाई से नोवावैक्स की कोविड-19 वैक्सीन NVX-CoV2373 के ट्रायल की शुरुआत कर सकती है। इस हफ्ते नोवावैक्स ने घोषणा की थी कि वैक्सीन ने फेज 3 ट्रायल में अच्छे परिणाम दिए हैं। ये ट्रायल्स अमरीका और मेक्सिको में 119 जगहों पर किए गए। ट्रायल्स के बाद मिले डेटा के अनुसार वैक्सीन की प्रभावकारिता 90.4 प्रतिशत तक आंकी गई है।
जल्द ट्रायल किया जाएगा नोवावैक्स की तरफ से ट्रायल डेटा की घोषणा करे जाने के बाद भारत में कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख ने भी जल्द ट्रायल्स करने की बात सामने रखी है। उन्होंने सीरम से बच्चों पर बिना किसी देरी के वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल्स शुरू करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें