कोरोना वायरस को मात देने से पहले भारत को मिल रहीं बड़ी कामयाबी, अब पा लिए यह बड़े मुकाम इस घोषणा का मतलब है कि एसआईई, गावी और गेट्स फाउंडेशन के गठजोड़ से अब कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक करीब 20 करोड़ पहुंच जाएंगी। अगस्त में की गई घोषणा के मुताबिक शुरुआत में इनके करार के तहत 10 करोड़ खुराक बनाई जानी थी।
इनके बीच की गई व्यवस्था के अंतर्गत अगर एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स (ACT) एक्सिलरेटर को इसकी जरूरत पड़ती है तो यह वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक को सुरक्षित करने का विकल्प दे सकें। यह गठजोड़ एसआईआई को अग्रिम पूंजी मुहैया कराएगा ताकि फिलहाल यह अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सके, जिससे एक बार वैक्सीन को नियामक द्वारा स्वीकृति मिल जाए और विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्री-क्वॉलिफिकेशन मिले, तब इसके खुराकों को वर्ष 2021 की पहली छमाही के भीतर गावी के कोवैक्स एएमसी के हिस्से के मुताबिक उस पैमाने पर वितरित किया जा सके।
Unlock 5.0 के दिशा-निर्देश जारी करने वाला है गृह मंत्रालय, जानिए किन्हें मिलेंगी छूट और किन्हें नहीं इस संबंध में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि यह गठजोड़ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को और मजबूत करेंगे। गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उत्सुक सहयोग से अब हम 2021 में भारत और निम्न व मध्यम आय वाले देशों में सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त 10 करोड़ खुराक का उत्पादन और वितरण करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस चरण में सरकारों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के वैश्विक स्वास्थ्य एवं वित्तीय संगठनों को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करने की आवश्यकतका है कि ठीक होने के रास्ते में कोई भी पीछे ना छूटे। हमारा जुड़ाव हमारे प्रयासों के मुताबिक है जिसमें हम चाहते हैं कि भविष्य की वैक्सीन दुनिया के सुदूर इलाकों में पहुंचें और पूर्ण टीकाकरण दें ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। एसआईआई को मिलने वाली रकम एस्ट्राजेनेका और नोवावैक्स से लाइसेंस प्राप्त वैक्सीनों के उत्पादन में तेजी लाने में मददगार साबित होगी।