24 हजार सैंपल लिए गए एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ICMR नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ( NCDC ), राज्य सरकार और WHO ने मिलकर सेरो सर्वे किया। इसके तहत देश के 70 जिलों से 24 हजार सैंपल लिए गए। सर्वे अध्ययन से कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की जानकारियां खुलकर सामने आई हैं।
SERO सर्वे की बड़ी बातें ICMR की तरफ से कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में 15-30 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हुए। संक्रमित लोग अपने आप ठीक भी हो गए। हर्ड इम्युनिटी यानी सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि इन इलाकों में संक्रमण को लेकर लोगों में इम्युनिटी बढ़ रही है। यानि आने वाले दिनों में इन इलाकों में रहने वाले लोगों में हर्ड इम्युनिटी होने की संभावनाएं हैं।
सर्वे रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि देश में कई लोगों में वायरस से संक्रमित होने के बाद भी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैंं। ऐसे में भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या सरकारी आकड़ों से काफी ज्यादा हो सकती है।
Coronavirus : गंभीर मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर SERO सर्वे SERO सर्वे में किसी खास इलाके में एक साथ कई लोगों के ब्लड सीरम टेस्ट किए जाते हैं यह सर्वे जिला स्तर पर होता है। इससे ये पता चल जाता है कि कोरोना संक्रमण किस स्तर पर फैल रहा है। इससे एंटीबॉडीज़ के बारे में पता चलता है।
इस सर्वे से सरकार न सिर्फ कोरोना संक्रमण के ट्रेंड पर नजर रख पाएगी बल्कि इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन ( Community Transmission ) को भी रोक जा सकेगा।