scriptSERO सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा – कंटेनमेंट जोन में 30% लोग कोरोना से संक्रमित होकर खुद हो गए ठीक | SERO survey big reveals 30% of people in containment zone get infected by corona and recover themselves | Patrika News
विविध भारत

SERO सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा – कंटेनमेंट जोन में 30% लोग कोरोना से संक्रमित होकर खुद हो गए ठीक

 

SERO सर्वे के तहत देश के 70 जिलों से 24 हज़ार सैंपल लिए गए।
कई लोगों में वायरस से संक्रमित होने के बाद भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।
SERO सर्वे में किसी खास इलाके में एक साथ कई लोगों के ब्लड सीरम टेस्ट किए जाते हैं।

Jun 09, 2020 / 01:47 pm

Dhirendra

serrro.jpg

SERO सर्वे के तहत देश के 70 जिलों से 24 हज़ार सैंपल लिए गए।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी जारी है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) के सेरो सर्वे में बड़ा खुलासा ( Big Disclosure) हुआ है। ICMR ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन यानी वो इलाके जहां पहले से कोरोना केस ( Coronavirus Case ) हैं, वहां करीब 30 फीसदी लोग संक्रमित होकर अपने आप ठीक भी हो गए।
इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई नही दिए हैं।

West Bengal में अमित शाह बोले – ममता जी आप रोड और रैली रोक सकती हैं, परिवर्तन को नहीं
24 हजार सैंपल लिए गए

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ICMR नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ( NCDC ), राज्य सरकार और WHO ने मिलकर सेरो सर्वे किया। इसके तहत देश के 70 जिलों से 24 हजार सैंपल लिए गए। सर्वे अध्ययन से कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की जानकारियां खुलकर सामने आई हैं।
SERO सर्वे की बड़ी बातें

ICMR की तरफ से कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में 15-30 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हुए। संक्रमित लोग अपने आप ठीक भी हो गए।

हर्ड इम्युनिटी यानी सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि इन इलाकों में संक्रमण को लेकर लोगों में इम्युनिटी बढ़ रही है। यानि आने वाले दिनों में इन इलाकों में रहने वाले लोगों में हर्ड इम्युनिटी होने की संभावनाएं हैं।
सर्वे रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि देश में कई लोगों में वायरस से संक्रमित होने के बाद भी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैंं। ऐसे में भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या सरकारी आकड़ों से काफी ज्यादा हो सकती है।
Coronavirus : गंभीर मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर

SERO सर्वे

SERO सर्वे में किसी खास इलाके में एक साथ कई लोगों के ब्लड सीरम टेस्ट किए जाते हैं यह सर्वे जिला स्तर पर होता है। इससे ये पता चल जाता है कि कोरोना संक्रमण किस स्तर पर फैल रहा है। इससे एंटीबॉडीज़ के बारे में पता चलता है।
इस सर्वे से सरकार न सिर्फ कोरोना संक्रमण के ट्रेंड पर नजर रख पाएगी बल्कि इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन ( Community Transmission ) को भी रोक जा सकेगा।

Hindi News / Miscellenous India / SERO सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा – कंटेनमेंट जोन में 30% लोग कोरोना से संक्रमित होकर खुद हो गए ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो