बिग ब्रेकिंगः चंद्रयान-2 को लेकर नासा ने कर दिया कमाल, मिल गई तस्वीर… अब इसरो को पता चल… इस अनोखी पहल के लिए कई मल्टी नेशनल फर्म से बात की गई है। इस क्षेत्र में सेना के वरिष्ठों को लाने का पहले भी प्रयास किया गया था, हालांकि उनकी उत्सुकता के बावजूद कॉरपोरेट जगत के तकनीकी और सांस्कृतिक भिन्नताओं के कारण ऐसा नहीं हो पाया था।
आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि उठाए जा रहे इस कदम के दूरगामी परिणाम मिलेंगे। यह कदम भारतीय सेना, नासकॉम और अमरीका स्थित मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो द्वारा उठाया जा रहा है।
बड़ी खबरः चंद्रयान 2 के बारे में इसरो चीफ के सिवन ने किया बड़ा ऐलान, जवाब सुनकर फैल गई खुशी की लहर… आर्मी वेल्फेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के एमडी, मेजर जनरल दीपक सप्रा ने कहा, “नासकॉम एक ऐसे संपर्क को लेकर प्रयासरत है, जिससे उसे सेना के वरिष्ठों की सारी जानकारी आसानी से मिल जाए। हम बेंगलूरु में 22 और 23 अक्टूबर को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। हम इसे आगे ले जाने के विषय पर चर्चा करेंगे।”