ये भी पढ़ें: Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 35,871 नए मामले आए सामने, 172 की मौत यह जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर आ गई हैं। सुरक्षा बलों को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी ऐसे बम को अहम वाहनों के नीचे लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
बीते कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में स्टिकी बमों को बरामद किया था। ये आतंकियों के पास से मिले थे। ये बेहद छोटे आकार के होते हैं। इस बम में चुंबक या फिर चिपकाने वाला पदार्थ लगाया जाता है। आतंकी इसको वाहन और संवेदनशील जगह पर लगाने की कोशिश करते हैं ताकि बड़ा से बड़ा धमाका हो और घाटी में एक बार फिर दहशत फैले।
घाटी में सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह के अनुसार कुछ आतंकियों के पास से हमने यह बरामद किया है, जिसके बाद हमने अपनी रणनीति तैयार की है। वाहनों की चेकिंग बढ़ाई गई है। इसके साथ फोर्स को घाटियों में तैनात किया गया है। वहां पर मुस्तैद रहने के लिए कह दिया है।