वैज्ञानिक एसआर सुरेश कुमार के घर में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी इंदिरा बैंक कर्मचारी हैं। जो अपनी बेटी के साथ चेन्नई में रहती हैं और उनका बेटा अमरीका में है। सुरेश कुमार अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री एनोस एक्का का जेल से बाहर निकलने पर जोरदार स्वागत, पारा शिक्षक मामले में मिली जमानत
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार 30 सितंबर को अपने आवास पर आए थे। पड़ोसियों से बातचीत के बाद पुलिस ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। देर से घर पर आते थे और सुबह जल्द घर से निकल जाते थे। सोमवार की शाम वो घर पर लौटे और वे बारिश में पूरी तरह से भीगे हुए थे। मंगलवार को घर से बाहर नहीं निकले।
पुलिस ने कहा कि जब उनके सहयोगियों ने उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो पचा चला कि उनका मोबाइल फोन बंद है। उसी अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रह रहे उनके रिश्तेदारों ने देखा कि प्लैट अंदर से लॉक है तो उन्होंने उनकी पत्नी को सूचित किया ।वहीं पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले CM फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हलफनामे में जानकारी छिपाने पर केस चलाने का आदेश
खून से लथपथ थे सुरेश कुमार
पुलिस जब दरवाजा तोड़कर वहां पहुंची तो कुमार रूम में खून से लथपथ थे। पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर तीन चोटें थीं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुराने अपार्टमेंट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था और कोई भी कीमती सामान फ्लैट से गायब नहीं मिला है।