कोरोना वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल शुरू होना है। हालांकि चिरंजीत को अभी ये नहीं बताया कि उन पर ट्रायल कौनसी तारीख को होगा, लेकिन उन्हें तैयार रहने को कहा गया है।
चिरंजीत के मुताबिक उन्होंने अप्रैल में ICMR से इस संबंध में अनुरोध किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मैं वैक्सीन के लिए क्लीनिकल ट्रायल से गुजरना चाहता हूं। इसके बाद ICMR के पटना सेंटर से रविवार को मेरे पास फोन आया और कहा गया कि जल्दी ही टेस्ट के लिए उनकी जरूरत होगी।
चिरंजीत ने कहा कि ये ये मेरी मानव जाति और देश की सेवा के लिए एक कोशिश है। मैं मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हूं। इसको लेकर मुझे कोई तनाव नहीं है।
पश्चिम बंगाल से 50 से ज्यादा लोगों ने Human Trial के लिए इच्छा जताई थी। फिलहाल सिर्फ चिरंजीत के पास ही ICMR से बुलावा आया है। उनके पिता का कहना है कि शुरू में तो हम डरे कि पता नहीं क्या नतीजा निकलेगा लेकिन अब ये देखते हुए कि इतना बड़ा काम किया जा रहा है तो सब सपोर्ट कर रहे हैं।
चिरंजीत के पिता का मानना है कि कोरोना का टीका मिल जाएगा और जो काम उनका बेटा कर रहा है, उसके लिए सब उसकी तारीफ करेंगे।