देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की दूसरी लहर की गति धीमी पडऩे के बाद राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी है। आईसीएमआर ने भी पिछले दिनों स्कूल खोले जाने की वकालत की थी। फिलहाल राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने स्कूल खोलने का फैसला किया है।
राजस्थान सरकार ने आगामी 2 अगस्त से कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं, गुजरात में 26 जुलाई से स्कूल खोले जा रहे हैं। यहां अभी कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को बुलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी 2 अगस्त से दसवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं, जबकि कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के छात्र पढ़ाई से जुड़ी शंकाओं के समाधान के लिए स्कूल आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- भारत में 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है तीसरी लहर! जानिए कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर क्या कह रहे विशेषज्ञ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से 10वीं,11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए हुए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इन कक्षाओं के लिए आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को भी शामिल किया गया है। ये स्कूल एसओपी का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं। वहीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 2 अगस्त से खोले जाने पर सहमति बनी है। मीटिंग के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में बच्चों के लिए बंद चल रहे स्कूल और कॉलेज के अलावा कोचिंग सेंटर 2 अगस्त से खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें
-