नजरबंद हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के लिए चैनल खोला है। साथ ही दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को सैटलाइट टेलीविजन की सुविधा भी दी गई है।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा ऐलान, कश्मीर में एक साथ दी जाएंगी 50 हजार नौकरियां
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पिछले 23 दिनों पुलिस हिरासत में है। उमर अब्दुल्ला को हरी निवास गेस्ट हाउस में रखा गया है, वहीं महबूबा मुफ्ती को चश्मे शाही इलाके में सरकारी गेस्ट हाउस के भीतर हिरासत में रखा गया है। वहीं उमर अब्दुल्ला के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी अपने घर में नजरबंद किया गया था। फारूक अब्दुल्ला ने ईद के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए थे। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
बता दें कि इसी महीने संविधान के अनुच्छेद 370 हटने से पहले दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसको लेकर इन नेताओं ने हंगामा भी किया। कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने का विपक्षी दलों ने विरोध किया। पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई दलों ने सरकार के इस फैसला की निंदा की थी।