विविध भारत

चीन ने लद्दाख के पास तैनात किए लड़ाकू विमान, सैटेलाइट तस्वीरों ने किया खुलासा

लद्दाख में चीन ने भारत से लगती सीमा के पास फाइटर जेट विमानों की भी तैनाती कर दी है
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने जे-11 और जे 16s को ऑपरेट करना शुरू किया

May 27, 2020 / 09:59 am

Mohit sharma

चीन ने लद्दाख में तैनात किए लड़ाकू विमान, सैटेलाइट तस्वीरों ने किया खुलासा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर पूरी दुनिया में फजीहत करा चुका चीन ( China ) अब किसी दूसरे मोर्चे पर काम करने में जुटा है।

पूर्वी लद्दाख ( Ladakh ) में सैनिकों में झड़पों के बाद चीन ने भारत से लगती सीमा के पास न केवल अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि वहां फाइटर जेट विमानों ( Fighter jets ) की भी तैनाती कर दी है।

सैटेलाइट ( satellite picture ) से मिली तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने यहां पर जे-11 और जे 16एस को भी ऑपरेट करना शुरू कर दिया है।

ये ऐसे लड़ाकू विमान ( Fighter jets ) हैं, जो ऊचाईं वाले इलाके में उड़ान भरने में सक्षम हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट: 48 घंटे के भीतर देश के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानें कहां और आग बरसाएगी गर्मी?

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनॉलिस्ट Detresfa की ओर से जारी तस्वीरों में खुलासा हुआ कि चीन ने Ngari Gunsa एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के परिचालन को गति दे दी है।

चीन ने हाल ही में यहां पर कई ट्रांसपोर्ट विमानों की लैंडिंग भी कराई है।

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है भारत से लगती सीमा पर चीन अपनी पॉजिशन को मजबूत करने के लिए वहां पर जरूरी सामान पहुंचा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट— कोरोना से ठीक हुए 60,490 लोग, भारत में मृत्यु दर सबसे कम

j.png

चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्री ने अचानक सेना प्रमुखों के साथ की बैठक, जानें का क्या होगा भारत का अगला कदम?

आपको बता दें कि चीन का शेययांग जे-11 रूस की सुखोई एसयू 27 का ही चीनी वर्जन है। दरअसल, यह लड़ाकू विमान एयर सुपीरियर होने की वजह से लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है।

विमान में लगे दो इंजन इसकी पॉवर को दुगना कर देते हैं। खास बात यह है कि चीन में निर्मित इस लड़ाकू विमान का इस्तेमाल केवल चीनी वायु सेना ही करती है।

यह विमान 33000 किलोग्राम तक का भार लेकर एक बार में 1500 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन को गिरा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / चीन ने लद्दाख के पास तैनात किए लड़ाकू विमान, सैटेलाइट तस्वीरों ने किया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.