Maharashtra में Corona की चपेट में सुरक्षाकर्मी, SRPF के 72 और जवान Positive
दरअसल, ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट Detresfa की सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फॉक्सहोल पॉइंट के पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर जमी हुई है। जबकि यहां से कुछ किलोमीटर पीछे ही चीनी सेना के सपोर्ट कैंप भी लगे हुए हैं। Detresfa की अन्य सैटलाइट तस्वीरों में बताया गया है कि चीन ने लेह से लेकर अपने शिनजियांग प्रांत में भारत के खिलाफ होटान एयरबेस ( Hotan Aiport ) को
रणनीतिक रूप से काफी मजबूत कर दिया है। इसके साथ ही होटान एयरबेस पर शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट और शेयनांग की फाल्कर जैसे विमानों की तैनाती भी की गई है।
BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग
China के घेरने की तैयारी में जुटा India, अक्टूबर में PM Modi-Abe Summit संभव
आपको बता दें कि मंगलवार को भारत और चीन के बीच चुशुल में कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत हुई। लगभग 15 घंटे तक चली इस बातचीत में फिलहाल समस्या का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, दोनों देशों में चल रहे वार्ता क्रम के बीच भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी का परिणाम है कि चीन ने अपनी सेना पैंगोंग त्सो और देपसांग में अब रोक कर रखी हुई। वहीं, भारत ने चीन के सामने स्पष्ट कर दिया है कि है चीनी सैनिकों को इन इलाकों में भी पुरानी स्थिति को बहाल करने होगा।
आपको बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई जंग में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तब से अब तक एलएसी पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।