विविध भारत

हिंदू समाज करे बजरंगी भाईजान फिल्म का विरोध: साध्वी प्राची

साध्वी का आरोप है कि इस फिल्म में बजरंगबली का अपमान दिखाया गया है, उन्होंने हिंदू समाज से इस फिल्म को नहीं देखने की अपील की

Jul 17, 2015 / 07:49 pm

Rakesh Mishra

Bajrangi Bhaijaan

लखनऊ। फिल्म बजरंगी भाईजान का विरोध शुरू हो गया है। साध्वी प्राची ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। साध्वी का आरोप है कि इस फिल्म में बजरंगबली का अपमान दिखाया गया है। उन्होंने हिंदू समाज से इस फिल्म को नहीं देखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के बहिष्कार की भी बात कही है। वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फिल्म बजरंगी भाईजान के पोस्टर जलाकर विरोध भी दर्ज कराया है।


साध्वी प्राची ने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है कि फिल्म का नाम बजरंगी भाईजान रखा गया है। उन्होंने सलमान खान और निर्माता कबीर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुस्लिम लोग हिंदुओं को मैसेज देना चाहते हैं कि देखो तुम्हारे बजरंगबली को हमने कैसे भाईजान बना दिया।


उन्होंने कहा कि बजरंगबली कभी भाईजान नहीं हो सकते हैं। वो भगवान राम के सेवक थे। उन्होंने अयोध्या का उद्धार किया है। ऎसा करके फिल्म निर्माता कबीर खान और अभिनेता सलमान खान ने बजरंगबली का अपमान किया है। हिंदू समाज यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस फिल्म पर रोक न लगाई गई तो हिंदू समाज अपने तरीके से निपटेगा।

Hindi News / Miscellenous India / हिंदू समाज करे बजरंगी भाईजान फिल्म का विरोध: साध्वी प्राची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.