कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस का बड़ा दावा रूस का दावा ( Russia ) है कि दो हफ्ते से कम समय में वह दुनिया को पहली कोरोना वैक्सीन दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी अधिकारियों का कहना है कि अगामी 10 अगस्त या उससे पहले कोरोना वैक्सीन (coronavirus vaccine) को मंजूरी देने की तारीख पर काम चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉस्को स्थित गमलेया इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किए इस वैक्सीन को पब्लिक उपयोग के लिए मंजूरी दी जाएगी। हाालंकि, रूस ने वैक्सीन के ट्रायल (Trail) को लेकर अब तक कोई डेटा जारी नहीं किया है। लिहाजा, अभी इस पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं, कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि जल्द वैक्सीन लाने का कारण राजनीतिक दबाव भी है। क्योंकि, रुस वैज्ञानिक शक्ति के रूप में दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी उत्सुक है। वहीं, अधुरे ह्यूमन ट्रायल (Human Trail) पर वैज्ञानिक सवाल उठा रहे हैं।
‘दुनिया को जल्द मिल सकती है पहली COVID-19 वैक्सीन’ बताया जा रहा है वैक्सीन डेवलपर्स (coronavirus vaccine developers ) परीक्षण के अभी सरे चरण में हैं। अगामी 3 अगस्त के कुछ समय बाद तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया जाएगा। इससे पहले, इंटरफैक्स ने स्वास्थ्य मंत्री (Health Minsiter) मिखाइल मुराशको का हवाला देते हुए बताया था कि तीसरे चरण के परीक्षण के साथ ही वैक्सीन का व्यापक रूप से उपयोग किया जाएगा। मुरास्को ने कहा कि कोरोनो वायरस (coronavirus) से संक्रमित होने के अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों जैसे कि बूढ़े लोगों या फिर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि परिणाम कैसा होगा इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि तीसर चरण के लिए 800 लोगों की भर्ती की जाएगी। वहीं, सोमवार को Moderna और फाइज़र ने SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ टीके के अंतिम चरण के परीक्षणों को शुरू करने की घोषणा की है। यहां आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में ट्रायल (corona Vaccine Trail) चल रहे हैं, इनमें कुछ देशों में तीसरे दौर का परीक्षण हो रहा है। लिहाजा, कयासा लगाया जा रहा है कि अगस्त या सितंबर तक दुनिया को कोरोना वैक्सीन मिल सकती है।