विविध भारत

पटना: टेकारी मंदिर पहुंचे मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण का लिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने पटना के टेकारी मंदिर में देवराहा हंस बाबा से मुलाकात की।

Nov 24, 2018 / 08:01 am

Mohit sharma

पटना के टेकारी मंदिर पहुंचे मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने पटना के टेकारी मंदिर में देवराहा हंस बाबा से मुलाकात की। यहां पूजा अर्चना के बाद देवराह हंस बाबा से ने मोहन भागवत के सिर पर पैर रखकर उनको आशीर्वाद दिया। वहीं, बुधवार को संघ ने अपने फेसबुक हैंडल से पोस्ट कर भागवत की देवराहा हंस बाबा से मुलाकात की जानकारी दी गई। संघ की ओर से कहा गया कि इस दौरान देवराहा हंस बाबा ने अयोध्या में राम जन्मस्थली पर जल्द भव्य मंदिर निर्माण की इच्छा व्यक्त की।

सिद्धू फिर बनेंगे पाकिस्तान के मेहमान! इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर बुलाया

सामाजिक एकता अखंडता के लिए आवश्यक

संघ प्रमुख से मुलाकात के दौरान देवराहा हंस बाबा ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रभाव जल्द ही दुनियाभर के तमाम देशों पर छा जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक विषमता ही समाज की एकता में सबसे बड़ी बाधा है, जिसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने सामाजिक एकता को समाज की अखंडता के लिए आवश्यक बताया।

भारत-पाक सेनाओं की एलओसी पर फ्लैग मीटिंग, दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली लक्ष्य

सोनपुर में कई साधु-संतों से भी मिले

वहीं, मोहन भागवत गुरुवार को सोनपुर में कई साधु-संतों से भी मिले। इस दौरान संघ प्रमुख सोनपुर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर भी गए और संत जीयर स्वामी से मिले। इसके बाद भागवत ने पटना में संत स्वामी प्रपन्नाचार्य से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत में भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बल दिया और इसके लिए पूरी शिददत से प्रयास में जुटे होने की बात कही। संघ प्रमुख ने सोनपुर के गजेंद्र मोक्ष मंदिर के महंत स्वामी लक्ष्मनाचार्य से भेंट की। संघ प्रमुख के सामने साधु संत समाज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दा पूरे जोरों शोरो से उठाया।

 

 

Hindi News / Miscellenous India / पटना: टेकारी मंदिर पहुंचे मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण का लिया आशीर्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.