विविध भारत

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को शक- ब्रिटेन में हैं 6 और अवैध संपत्तियां

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा पर कस सकता है शिकंजा
ED ने ब्रिटेन की एजेंसी से 6 संपत्तियों की मांगी जानकारी
बीमारी के बाद वाड्रा को कोर्ट से मिली है छह हफ्तों की मोहलत

Jun 08, 2019 / 07:55 am

Chandra Prakash

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को शक- ब्रिटेन में हैं 6 और अवैध संपत्तियां

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) के पति रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra ) की मुश्किल एकबार फिर बढ़ सकती है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने वाड्रा की विदेशों में संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच का दायरा बढ़ाने वाली है। एजेंसी ने इसके लिए अपना पहला कदम बढ़ा भी दिया है।

गुजरात के बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी जीप, 9 की मौत

केस में जुड़ सकती है छह अन्य संपत्तियां

जानकारी के मुताबिक ईडी ने ब्रिटेन की जांच एजेंसी से वहां की आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों की जानकारी मांगी है। एक अधिकारी ने बताया कि ईडी का मानना है कि रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी छह और संपत्तियों की खरीदारी मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे से हुई है। ईडी ने ब्रिटेन से इन संदिग्ध संपत्तियों के पहले और वर्तमान मालिक के बारे में पूरी जानकारी मांगी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार को जवाब, दिल्ली में है आयुष्मान भारत से अच्छी

ED की इन संपत्तियों पर है नजर

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित एलर्टन हाउस के ‘संपत्ति नंबर 12’ के अलावा पांच अन्य संपत्तियां भी एजेंसी के रडार पर हैं। इनमें 26 वेलिंगटन रोड, सेंट जान्स वुड लंदन, 25 साराटोगा रोड क्लैपटन लंदन, 42 अपर ब्रुक स्ट्रीट लंदन, एजवेयर रोड लंदन और ग्रासवेनर हिल रोड, बर्डन स्ट्रीट लंदन स्थित फ्लैट नंबर 6 शामिल हैं।

पाकिस्तान ने इस साल LoC पर 1170 बार तोड़ा सीजफायर, मारे गए 103 आतंकी

चार महीने में 14 बार हुई पूछताछ

बता दें कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस की पूछताछ के लिए चार महीनों में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने 14 बार से ज्यादा पूछताछ की है। यह मामला ब्रिटेन में 19 लाख पाउंड मूल्य की एक संपत्ति का है। इसी हफ्ते कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को इलाज के लिए शर्तों के तहत छह हफ्तों के लिए नीदरलैंड और अमरीका जाने की अनुमति दी है। डॉक्टर ने उनके आंत में ट्यूमर बताया है।

अमित शाह का बदल गया पता, अलॉट हुआ वाजपेयी का 6A- कृष्णा मेनन मार्ग वाला बंगला

संपत्तियों को किया जा सकता है जब्त

ईडी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने दूसरे देशों के भी वित्तीय खुफिया इकाइयों से मदद मांगी है, ताकि संपत्तियों की खरीद के लिए रकम का किस तरह से इंतजाम हुआ, इसका पता चल सके। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ईडी को ब्रिटेन स्थित संपत्तियों की जानकारी हासिल होगी, वह वहां के अधिकारियों से उन्हें जब्त करने की गुजारिश करेगी।

Hindi News / Miscellenous India / रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को शक- ब्रिटेन में हैं 6 और अवैध संपत्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.