विविध भारत

गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक 4 मेट्रो स्टेशन बंद

देश भर में आज 71वां गणतंत्र दिवस पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा
इस बार दिल्ली में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आगाज विजय चौक से होगा
दिल्ली के मुख्य मार्गों के डायवर्जन के साथ कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश बंद रहेगा

Jan 26, 2020 / 11:31 am

Mohit sharma

गणतंत्र दिवस 2020

नई दिल्ली। देश भर में आज 71वां गणतंत्र दिवस ( 71st Republic Day ) पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) के कार्यक्रम का आगाज विजय चौक से होगा।

हालांकि पिछले सालों में कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गेट से होती है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) गणतंत्र दिवस परेड समारोह ( Republic day parade ) की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

कोरोना वायरस: भारत में अलर्ट, चीन से केरल लौटे 7 लोग निगरानी में

 

https://twitter.com/hashtag/RepublicDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान राजधानी दिल्ली के मुख्य मार्गों के डायवर्जन के साथ कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश बंद रहेगा। इसके साथ ही यलो लाइन और वॉयलेट लाइन पर मेट्र्रो सर्विस शेड्यूल टाइम में बदलाव किया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation ) के अनुसार सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 6 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगा।

यही नहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग पर भी दोपहर 12 बजे एंट्री-एग्जिट बंद रहेगी।

तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद के सी पलानीस्वामी कोयंबटूर में गिरफ्तार

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

गणतंत्र दिवस से पहले आतंक की आहट! पुलवामा में सेना ने जैश के आतंकी को किया ढेर

आपको बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार विध्वंसकारी ताकतें गणतंत्र-दिवस की पूर्व संध्या पर मौके की तलाश में हैं। उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं।

इस मद्देनजर राजधानी के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी निभाने वाली दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है।

पुलिस ने शनिवार से ही नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली की बहुमंजिला निजी-राजकीय इमारतों को खाली कराके उसे सील करने का निर्णय लिया है, ताकि विध्वंसकारी ताकतों को छिपकर मंसूबे पूरे करने का मौका ही हाथ न लगे।

 

https://twitter.com/hashtag/RepublicDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार: पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन, 250 रुपए का जुर्माना

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, “इस बार 48 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

इसके लिए सबंधित विभागों से भी लिखित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस के 22 हजार जवान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान और उससे पूर्व यानी शनिवार दोपहर बाद से ही तैनात कर दिए जाएंगे।

Hindi News / Miscellenous India / गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक 4 मेट्रो स्टेशन बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.