हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 48 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। कई राज्यों में स्वस्थ होने की दर और भी अच्छी है। पंजाब ( Punjab ) में कोरोना से ठीक होने वालों की सर्वाधिक 88 फीसदी है। वहां 2263 में से 1987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Jammu-Kashmir : नौशेरा सेक्टर मुठभेड़ में 3 पाक आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या ज्यादा है। यहां स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी के करीब है। यूपी में 4709 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 2901 उपचाराधीन हैं। कुल रोगी वहां 7823 दर्ज किए हैं।
इसके अलावा हरियाणा ( Haryana ) में 1048 ठीक हो चुके हैं और 1023 उपचाराधीन हैं। स्वस्थ होने की दर 50 फीसदी के करीब है। तेलंगाना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1428 तथा उपचाराधीन 1188 हैं। आंध्र में स्वस्थ 2349 एवं उपचाराधीन 1268, चंढीगढ़ में स्वस्थ 199 तथा उपचाराधीन 90, गोवा में 199 लोग ठीक हो चुके हैं 90 इलाजरत हैं। लद्दाख में इलाज से ठीक होने वालों की 43 है जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 31 है।
इसी तरह ओडिशा में 1126 स्वस्थ एवं 815 उपचाराधीन हैं। त्रिपुरा ( Tripura ) में यह संख्या क्रमश 173 एवं 140 है। अंडमान निकोबार में सारे 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। Lockdown 5.0 : पंजाब से तमिलनाडु तक की सरकारों ने इन शर्तों के साथ प्रतिबंधों में दी ढील
बेहतर प्रबंधन कारगर उपाय जिन 14 राज्यों में कोरोना ( Corona ) से ठीक होने वालों की संख्या है वहां का अनुभव बताता है कि यह बीमारी के बेहतर प्रबंधन ( Best Management Practice ) का नतीजा है। महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक रोगियों वाले तमिलनाडु में अब तक 22,333 लोग संक्रमित हुए, पर इनमें से करीब 57% यानी 12,757 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 9403 उपचाराधीन हैं।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी मामले तेजी से बढ़े थे। मध्य प्रदेश में 8,089 तथा राजस्थान में 8,831 लोग संक्रमित हुए। एमपी में 4842 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 2897 उपचाराधीन हैं। राजस्थान में 5927 स्वस्थ हो चुके हैं 2,710 उपचाराधीन हैं।
गुजरात ( Gujrat ) के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं। यहां तेजी से कोरोना फैला था। कुल संक्रमितों की संख्या पर नजर डालें तो 16,779 रोगियों के साथ यह चौथे नंबर पर है, लेकिन यहां 9,919 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं तथा 5,822 अस्पताल में हैं।
देशभर में कोरोना संक्रमण के करीब 8,400 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या एक लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे लोगों की संख्या अब रीब 92,000 हो गई है।