विविध भारत

लालकिला बवाल मामले में आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी

लालकिला बवाल मामले स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी
आरोपी दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस पर हुए बवाल को लेकर हो सकते हैं कई खुलासे

Feb 09, 2021 / 09:32 am

धीरज शर्मा

दीप सिद्धू गिरफ्तार

नई दिल्ली। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान लाल किला (Lal Qila) पर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। सिद्धू की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी। हालांकि दीप सिद्धू को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
संजय राउत का पीएम मोदी को जवाब, इस दिग्गज नेता की तस्वीर साझ कर बोले- हम सब आंदोलनजीवी

https://twitter.com/ANI/status/1358984182987325444?ref_src=twsrc%5Etfw
माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किला में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रव करने में शामिल पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू गिरफ्तारी के बाद हिंसा से जुड़े राज सामने आ सकेंगे।
सिद्धू ने आरोपों के बाद वीडियो के जरिए कहा था कि अगर वे बोले तो कई लोग भागते नजर आएंगे। उनका इशारा किसान आंदोलन से जुड़े दिग्गजों की ओर था।

सिद्धू ने वीडियो के जरिए कुछ दिन का वक्त भी मांगा था और कहा था कि सरेंडर कर देंगे।
आपको बता दें कि सिद्धू पर ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों के एक समूह को गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस द्वारा एफआईआर में उनका भी नाम लिया गया है।
दरअसल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के बाद, लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले प्रदर्शनकारियों पर भारी आक्रोश था। इस घटना के दौरान मौजूद सिद्धू ने अपनी कार्रवाई का बचाव करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और एक प्रतीकात्मक विरोध के रूप में ‘निशान साहिब’ रखा।
हाल में 36 वर्षीय सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर दो वीडियो अपलोड किए, जिसमें दावा किया गया कि लोगों ने “अपने दम पर” 26 जनवरी को दिल्ली की सभी सीमाओं से लाल किले की ओर मार्च किया।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने किसान नेताओं की ओर से तय किए गए मार्ग को नहीं लिया है, ऐसे लोग अभिमानी हैं।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो भी उनकी कनाडा में बैठी कथित गर्लफ्रैंड ही फेसबुक पेज पर अपलोड कर रही थीं।

Hindi News / Miscellenous India / लालकिला बवाल मामले में आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.