Corona Vaccine को लेकर आई अच्छी खबर, रूसी दवाई का दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल होगा शुरू
जानकारी के अनुसार घटना के समय रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद पटना वापस लौटे रहे थे। हादसा हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के समय हुआ। उनका हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा गया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
Coronavirus पर वैश्विक बैठक को संबोधित करेंगे PM Modi, इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
रविशंकर प्रसाद ने टवीट कर खुद हादसे की जानकारी दी। टवीट में रविशंकर ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव के चलते मैं चुनाव प्रचार के लिए झंझारपुर गया था। इस दौरान मेरे हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद उसका रोटर ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि मैं पूरी तरह से सुरक्षित और बिल्कुल ठीक हूं। आपको बता दें कि हादसे के समय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।