नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को इस संबंध में कार्ययोजना जारी कर दी जाएगी। हालांकि, स्वामी ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर का निर्माण किसी आंदोलन के जरिये नहीं किया जाएगा। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि अदालती आदेश और हिंदुओं व मुसलमानों की आपसी सहमति से यह काम किया जाएगा। अगस्त-सितंबर तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा। उनसे पूछा गया कि फैसला यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए तो नहीं लिया गया है? इस पर स्वामी ने कहा कि इसे चुनाव से नहीं जोड़ें। राम मंदिर के लिए पहुंच रहे हैं पत्थरआपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से पत्थर एकत्रित करने की विश्व हिन्दू परिषद की घोषणा के छह महीने बाद पत्थरों से लदे ट्रक अयोध्या पहुंचे रहे। विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया था कि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शिला पूजन किया। महंत नृत्य गोपाल ने दावा किया कि मोदी सरकार मंदिर निर्माण के लिए सहमत है, लेकिन सरकार की ओर से इस वक्त मंदिर निर्माण की हरी झंडी नहीं मिली है। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करने का वक्त आ गया है। अब पत्थरों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।