पीएम मोदी पूरी तरह राम रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने इस खास और ऐतिहासिक पल के लिए खास तौर पर धोती और कुर्ता पहन रखा है। आईए तस्वीरों में देखते हैं पीएम मोदी का ये खास अंदाज
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में भारी बारिश का जारी हुई चेतावनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की है। पीएम मोदी खास गोल्डन यानी सुनहरी रंग कुर्ते में नजर आए। इसके साथ उन्होंने पारंपरिक पीतांबरी धोती भी पहनी थी। दिल्ली एयरपोर्ट से पीएम मोदी बकायदा इस खास अंदाज में ही रवाना हुए।
राम जन्मभूमि के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बिगड़ी तबीयत, जानें क्या हुआ दरअसल धार्मिक कार्यों में सुनहरा और पीले रंग को शुभ माना जाता है। यही वजह है कि पीएम मोदी ने अपनी पोषाक का यही रंग चुना है। दरअसल अयोध्याना को सुनहरी और पीले रंग से ही सजाया गया है। इसके बाद दिल्ली से लखनऊ हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का विमान उतरा।
यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भी पीएम मोदी अपने खास पहनावे में ही नजर आए। हाथ जोड़कर उन्होंने सभी का अभिवादन किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 29 वर्ष बाद अयोध्या पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे।
दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान जब नरेंद्र मोदी से एक पत्रकार ने पूछा था कि आप दोबारा अयोध्या कब आएंगे तो उन्होंने कहा था कि अब वह मंदिर बनने के बाद ही यहां आएंगे।
यही नहीं रामजन्मभूमि जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट से मंदिर की नींव रखेंगे।