scriptRaksha Bandhan 2020 : इस बार बन रहा विशेष संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त का सही समय | Raksha Bandhan 2020 : Special coincidence this time, know right time for auspicious Day | Patrika News
विविध भारत

Raksha Bandhan 2020 : इस बार बन रहा विशेष संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त का सही समय

कल भद्रा नक्षत्र ( Bhadra Nakshatra ) सुबह 9:29 बजे तक रहेगी। इसमें शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। इसलिए तब तक राखी ( Rakhi ) बांधने का काम न करें।
रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के लिए सुबह 9:30 बजे से रात्रि 9:14 तक विशेष मुहूर्त ( Special time ) रहेगा।

Aug 02, 2020 / 11:35 am

Dhirendra

Raksha Bandhan

इस बार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के दिन विशेष संयोग बन रहा है।

नई दिल्ली। साल 2020 का रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2020 ) कल है। इस बार लंबे अरसे बाद रक्षाबंधन ( Raksha bandhan ) के दिन विशेष संयोग बन रहा है। कल श्रावण माह का आखिरी सोमवार व पूर्णिमा भी है। 3 अगस्त को राखी ( Rakhi ) बांधने का उत्तम संयोग ( Special Time ) और कई शुभ मुहूर्त हैं। इसलिए बहनें इस बात से चिंता मुक्त रहें कि राखी बांधने का सही समय एक ही है। आइए हम आपको बताते हैं रक्षाबंधन का सही मुहूर्त ( Raksha Bandhan’s right time ) और महासंयोग के बारे में पूरी जानकारी।
कल यानि श्रावण का आखिरी सोमवार और पूर्णिमा तिथि है। तीन अगस्त को सुबह 6:51 बजे से ही सिद्धि योग शुरू हो रहा है। यह योग बहुत फलदाई होता है। इसी प्रकार इस दिन प्रात उत्तराषाढ़ा नक्षत्र 7:18 बजे से श्रवण नक्षत्र रहेगा, जो अति उत्तम है।
Patna : BJP leader की दिनदहाड़े हत्या, मृतक दानापुर MLA के संबंधी

इस बार 29 वर्ष बाद रक्षाबंधन का पर्व श्रावण के पांचवें और अंतिम सोमवार के दिन पड़ रहा है। भद्रा ( Bhadra ) सूर्य की पुत्री हैं और शनि की बहन जो इस बार रक्षाबंधन के दिन सुबह 9:29 बजे तक रहेगी। भद्रा नक्षत्र ( Bhadra Nakshatra ) में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। इसलिए भद्रा की समाप्ति के बाद ही बहन अपने भाई की कलाई पर रखी बांधें। अगस्त की तीन तारीख को सुबह 7:20 बजे तक उत्तराषाढ़ नक्षत्र है और उसके बाद श्रवण नक्षत्र लग जाएगा।
भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ

ज्योतिषाचायों ( Astrologers ) के मुताबिक दो अगस्त रात्रि 8:36 से तीन अगस्त सुबह 8:31 बजे तक भद्रा काल रहेगा। इसमें राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। रक्षा बंधन के लिए सुबह 9:30 बजे से रात्रि 9:14 तक विशेष मुहुर्त रहेगा। इस दौरान बहन अपनी भाई को किसी भी समय राखी बांध सकेंगी।
South Delhi : फैशन डिजाइनर ने 4 को बीएमडब्लू से रौंदा, फरीदाबाद से गिरफ्तार, वीडियो वायरल

राशियों ( Zodiac signs ) के हिसाब से बांधे रक्षासूत्र
– कर्क : सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी,
– सिंह : गोल्डन रंग या पीले, नारंगी राखी।
– कन्या : हरा या चांदी जैसा धागा या राखी बांधे।
– तुला : शुक्र का रंग फिरोजी, सफेद, क्रीम रंग की राखी।
– वृश्चिक : इस राशि के भाई के लिए लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा चुने।
– धनु : गुरु का पीताम्बरी रंग की पीली रेशमी डोरी।
– मेष : राशि के लोग लाल रंग की राखी बांधें।
– वृषभ : चांदी की या सफेद रंग की।
– मिथुन : हरे धागे या हरे रंग की राखी।
– मकर : ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें, नीले रंग के मोतियों वाली राखी।
– कुंभ : आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।
– मीन : लाल, पीली या संतरी रंग की राखी बांधे। शुभ रहेगा।

Hindi News / Miscellenous India / Raksha Bandhan 2020 : इस बार बन रहा विशेष संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त का सही समय

ट्रेंडिंग वीडियो