विविध भारत

राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, चार लाख के बजाय अब 40 लाख ट्रैक्टर लेकर आएंगे

Highlights

किसान नेता ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वह नहीं हटेंगे।
कहा, किसानों को हक दिलाना हमारा फर्ज है।

Feb 10, 2021 / 10:20 pm

Mohit Saxena

राकेश टिकैत

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को हटाने को लेकर किसानों का धरना जारी है। किसान सिंघु, कुंडली और टीकरी सीमा पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। कुंडली सीमा पर धरना देने बैठे किसानों के बीच बुधवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे।
MSP पर पीएम मोदी पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- PM बनने के बाद बदल गए

यहां पर राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि यह आंदोलन उस समय खत्म नहीं होगा,जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लेती। सरकार हमें राज्यों,धर्म आदि के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है। मगर हमारा न मंच टूटेगा,न पंच टूटेंगे,न फर्ज टूटेगा। किसानों को हक दिलाना हमारा फर्ज है। इस फर्ज को लेकर हम डटे रहेंगे।
राकेश टिकैत के अनुसार पहले चार लाख ट्रैक्टर यहां इकट्ठे किए गए थे। अब 40 लाख ट्रैक्टर मौजूद हैं। इसलिए देशभर में जाएंगे और महापंचायत की जाएगी। गौरतलब है कि किसान आंदोलन बीते दो माह से जारी है। किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।

Hindi News / Miscellenous India / राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, चार लाख के बजाय अब 40 लाख ट्रैक्टर लेकर आएंगे

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.