सेना के जवानों पर हमें नाज है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) का जायजा लेने के बाद भारतीय सेना ( Indian Army ) के ऊपर हमें नाज़ है। मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे जवानों ने शहादत दी है। इसका गम 130 करोड़ भारतवासियों को भी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
लेह के लुकुंग चौकी पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है उससे मामला हल होना चाहिए। कहां तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना यकीन मैं जरूर दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती।
हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश ( Message of peace ) दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। हम अशांति नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं। यही हमारा चरित्र रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवानों के माता-पिता का भी मैं शीश नवाकर नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि सेना के जवान देश की आन-बान-शान हैं।
Rajasthan Political Crisis : सबको चौंकाते हुए सचिन पायलट ने चिदंबरम को मिलाया फोन, CM बोले – आने वाला कल उनका है राष्ट्र का स्वाभिमान सर्वोपरि रक्षा मंत्री ने कहा कि हम अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। स्वाभिमान परिवार, समाज, क्षेत्र का भी होता है। लेकिन राष्ट्र का स्वाभिमान हमारे लिए सर्वोपरि है। अगर कोई राष्ट्र की सीमाओं पर आंख उठाकर देखेगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे। राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना सभी देशवासियों के रग-रग में है।
सेना से तैयार रहने की अपील राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों से सर्वस्व न्यौछावर कर देने के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी राष्ट्रीय स्वाभिमान की वजह से मिली। चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे महान सपूतों के बलिदान के बाद हमने आजादी हासिल की है। इसलिए हम भारत के स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं करेंगे।
सीमा विवाद हल होना चाहिए। भारत ने शांति का संदेश दिया। भारत ने किसी पर आक्रमण नहीं किया। हमारा भारत अब कमजोर नहीं । Gujrat : मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली Lady constable की बढ़ी मुसीबत, 3 मामलों में जांच जारी
सीडीएस और सेनाध्यक्ष है रक्षा मंत्री के साथ बता दें कि लद्दाख और कश्मीर के दौरे पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे हैं। राजनाथ सिंह आज श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री की ये पहली लद्दाख यात्रा है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह की यात्रा कर चुके हैं।